रायपुर। विधानसभा में आज शासकीय मद से बस्तर में मेला-मड़ई के आयोजन का मुद्दा उठा । मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रश्नकाल में बताया कि बस्तर का दशहरा पूरे विश्व में अनूठा है ।इसके लिए पहले 35 लाख दी जाती थी । लेकिन आने वाले समय में रकम बढ़ा कर 50 लाख की राशि दी जाएगी । इसके अलावा रामाराम महोत्सव और चित्रकोट महोत्सव के लिए 15 लाख दिए जाएंगे । भाजपा विधायक किरण सिंह देव ने सदन में सवाल किया कि बस्तर में कितने मेला मड़ई का आयोजन किया जाता है। इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि भाजपा की पिछली सरकार में ही मेला मड़ई के लिए राशि देने की व्यवस्था की थी। चित्रकोट महोत्सव, रामाराम महोत्सव और दशहरा महोत्सव के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है । इस पर किरण सिंहदेव ने मिल रही राशि को अपर्याप्त बताते हुए सवाल किया कि क्या सरकार अधिक राशि देगी। इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दशहरा महोत्सव के साथ रामाराम महोत्सव और चित्रकोट महोत्सव के लिए दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए गोंचा पर्व के लिए भी 3 के स्थान पर 5 लाख की राशि देने की घोषणा की ।
Related Articles
छत्तीसगढ़ के किकबाक्सिंग प्रशिक्षक शिमला में ले रहे विशेष प्रशिक्षण
कोरबा/बस्तर न्यूज वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश किकबाक्सिंग एसोसियेशन द्वारा स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया के साई सेंटर सिलारू शिमला में अंतर्राष्ट्रीय 10 दिवसीय किकबाक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 से 28 सितंबर तक किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण शिविर में देश के सभी राज्यों से चयनित प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी हिस्सा […]
घायल होकर भी यह जज्बा भारत के बलिदानी वीरों की परंपरा : मुख्यमंत्री
रायपुर । नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल एसटीएफ के जवान कैलाश नेताम ने आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कहा कि ठीक होते ही और मारूंगा। अस्पताल के बिस्तर में लेटे घायल जवान की इस बुलंद आवाज ने कैप्टन विक्रम बत्रा की याद दिला दी, जिन्होंने कारगिल की लड़ाई लड़ते हुए कहा था ’ये दिल […]
राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ की टीम रवाना
रायपुर/बस्तर न्यूज वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में पंजाब किकबाक्सिंग एसोसियेशन के तत्त्वधान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर पंजाब में 1 से 5 जुलाई तक सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के […]