रायपुर। विधानसभा में आज शासकीय मद से बस्तर में मेला-मड़ई के आयोजन का मुद्दा उठा । मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रश्नकाल में बताया कि बस्तर का दशहरा पूरे विश्व में अनूठा है ।इसके लिए पहले 35 लाख दी जाती थी । लेकिन आने वाले समय में रकम बढ़ा कर 50 लाख की राशि दी जाएगी । इसके अलावा रामाराम महोत्सव और चित्रकोट महोत्सव के लिए 15 लाख दिए जाएंगे । भाजपा विधायक किरण सिंह देव ने सदन में सवाल किया कि बस्तर में कितने मेला मड़ई का आयोजन किया जाता है। इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि भाजपा की पिछली सरकार में ही मेला मड़ई के लिए राशि देने की व्यवस्था की थी। चित्रकोट महोत्सव, रामाराम महोत्सव और दशहरा महोत्सव के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है । इस पर किरण सिंहदेव ने मिल रही राशि को अपर्याप्त बताते हुए सवाल किया कि क्या सरकार अधिक राशि देगी। इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दशहरा महोत्सव के साथ रामाराम महोत्सव और चित्रकोट महोत्सव के लिए दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए गोंचा पर्व के लिए भी 3 के स्थान पर 5 लाख की राशि देने की घोषणा की ।
