जगदलपुर

अवैध नशीली दवाइयां का विक्रय करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने की कार्यवाही

जगदलपुर/बस्तर न्यूज 

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध रूप से नशीली दवाई-कैप्सूल विक्रय करने वाले आरोपियो के विरुद्ध कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर मे एक अपचारी बालक सहित दो व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से नशीली दवाई कैप्सूल विक्रय करने हेतु अपने पास रखे होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी कविता धुर्वे बोधघाट के नेतृत्व में उपनिरी. अरुण मरकाम, सउनि. कांतो पानी, प्रधान आरक्षक हरेंद्र, सोनामनी, आरक्षक टोमेश्वर चंद्राकर, विपत, प्रकाश, प्रदीप पीटर आदि  की टीम गठित कर कार्यवाही किया गया। उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर घटना स्थल पर दो आरोपियों करण यादव पिता लोकेश यादव, सोहन पिता गणेश प्रसाद (दोनों गंगा मुंडा निवासी) तथा एक अपचारी बालक के कब्जे से अवैध नशीली दवाई कैप्सूल कुल 2454 नग किमती रु. 20,198/- तथा एक क्वीड कार को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट जगदलपुर में धारा 21(B) NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है ।

उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है और अपचारी बालक को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *