जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर जिले में यातायात जागरूकता माह लोगों को यातायात सम्बंधी नियमों के प्रति जागरूक करने एवम पालन करने के लिए चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में शहर में शराब सेवन कर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है।
ज्ञात हो कि लगातार कार्यवाही के बावजुद शहर के अलग अलग क्षेत्रो में चार पहिया/दुपहिया वाहन चालको के द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने, यातायात नियमो का पालन न कर वाहन चलाया जा रहा है और यातायात दुर्घटनाएं भी बढ़ता जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में प्रत्येक थाना प्रभारियों कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया। उक्त टीम के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चार पहिया/दुपहिया वाहन के चालकों द्वारा रोड में शराब पीकर वाहन चलाने वाले, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले, बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले, चालको के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत् इस्तगाशा व चालानी कार्यवाही किया गया है। जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के 4 प्रकरण 185 एमवी एक्ट, जिसका निराकरण कोर्ट में होगा और जुर्माना रु.10,000/- होगा तथा 424 चलानी कार्यवाही एमवी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत की गई ।
जिसमे कुल 1,40,900/- शमन शुल्क वसूला गया, साथ ही साथ अधिक आवाज निकालने वाले 13 दुपहिया वाहनों के साइलेंसर को मौके पर निकलवाने की कार्यवाही की गई। यातायात जागरूकता सप्ताह के मद्देनजर लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए नियमो का पालन कर वाहन चलाने समझाईश दी गई ।