जगदलपुर/बस्तर न्यूज
ट्रेडीशनल शोतोकॉन इंटरनेशनल कराटे-डो फेडरेशन (इंडिया) द्वारा 6 से 7 जनवरी तक कटक ओड़िसा में ओपन राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें विभिन्न राज्यों के कराटे खिलाड़ी सहित बस्तर अंचल के कराटे खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लेकर मैडल जीते ।
उक्त प्रतियोगिता में बस्तर जिले के कराटे खिलाड़ी छत्तीसगढ़ सोतोकान कराटे-डो एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक व अध्यक्ष सरजीत सिंह बख्शी के नेतृत्व में तथा टीम मैनेजर पूनम कौर के साथ राष्ट्रीय ओपन कराटे प्रतियोगिता में खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
बालक वर्ग में वंश यादव +20 कि. ग्रा. (काता/कुमिते) में ब्राउंस मेडल, अभिषेक कावडे +55 कि. ग्रा. (काता/कुमिते) में सिल्वर मेडल, समर ठाकुर +75 कि. ग्रा. (काता/कुमिते) में ब्राउंस मेडल , अरुण कुमार नाग +56 कि. ग्रा. (काता/कुमिते) में सिल्वर मेडल आदि ।
वहीं बालिका वर्ग में रुकमणी यादव +45 कि. ग्रा. (काता/कुमिते) में सिल्वर मेडल, रदीना नेताम +42 कि. ग्रा. (काता/कुमिते) में ब्राउंस मेडल, मनीषा नाग +36 कि. ग्रा. (काता/कुमिते) में सिल्वर मेडल, दिव्या साहू -40 कि. ग्रा. (काता/कुमिते) में गोल्ड मेडल और रमिला कुंजाम +35 कि. ग्रा. (काता/कुमिते) में ब्राउंस मेडल जीता ।
टूर्नामेंट में मैडल प्राप्त करने सभी कराटे खिलाड़ियों को संस्था के संरक्षक राणा घोष, जिला जूडो संघ सचिव अब्दुल मोईम, प्रशिक्षक विजेंद्र नाथ ठाकुर, लक्ष्मीनारायण कश्यप, भाग्य कुमार, ज्वाला सिंह ठाकुर आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी ।