Narayanpur नक्सली

आगजनी एवं हत्या की घटना में शामिल नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

नारायणपुर/बस्तर न्यूज

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पूर्व में आगजनी, आई.ई.डी. विस्फोट और हत्या की घटना में शामिल एक नक्सल सहयोगी पर कार्यवाही करने में पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि नक्सल विरोधी अभियान अन्तर्गत जिला पुलिस बल के द्वारा एक संदेही को सोनपुर क्षेत्र में पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर जिसने अपना नाम गुड्डू सलाम उर्फ रैनू सलाम निवासी गाड़ावाही का होना बताया और अपने आप को नक्सल सहयोगी के रूप में कार्य करना स्वीकार किया गया।

पूछताछ करने पर नक्सली सहयोगी ने बताया कि 16.03.2023 को माओवादियों के साथ मिलकर ग्राम मुरहापदर में मोबाईल टॉवर में आगजनी एवं कुंदला-सोनपुर मार्ग में पेड़ काटकर मार्ग अवरूद्ध की घटना तथा मार्च 2022 में ढोढरीबेड़ा नाला के पास सुरक्षा बल पर आई.ई.डी. विस्फोट कर फायरिंग की घटना जिसमें आईटीबीपी के 01 सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गये थे उक्त दोनों घटनाओं में शामिल रहना स्वीकार किया गया है। उक्त दोनो घटनाओं पर थाना सोनपुर में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्व किया गया था। आरोपी के कब्जे से नक्सल बैनर एवं पर्चा बरामद हुआ है, उक्त दोनों मामलों में आरोपी गुड्डू सलाम उर्फ रैनू सलाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *