जगदलपुर/बस्तर न्यूज
राधा रमण समिति के सदस्यों ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कल से टाउन क्लब मैदान में आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की शुरूआत की जाएगी। कथा के पहले कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 12 से निकलने वाली यह शोभा यात्रा दंतेश्वरी मंदिर से शुरू होकर मेन रोड, चांदनी चौक होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी। सप्ताह भर चलने वाली इस आयोजन में प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंग के साथ झांकी आयोजित किया जाएगा।
श्री राधारमण समिति की अध्यक्ष सरिता यादव ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्थित टाउन क्लब मैदान पर 23 से 30 दिसंबर तक भागवत कथा होगी। इसमें उत्तर प्रदेश से पधारे अंकुश जी महाराज द्वारा भागवत कथा सुनाई जाएगी। यह रोज दोपहर 3 से 7 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि भागवत कथा आयोजित करने का मुख्य उदेश्य सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ बस्तर में एक भक्तिमय वातावरण निर्मित करना है, वहीं यूवाओ को जोड़ना भी है। पिछले 15 सालों से समिति द्वारा भागवत कथा का आयोजन करते आ रहें है। इस आयोजन में शहर के साथ ग्रामीण अंचल के लोग भी सेवाभावसे जुड़ रहें है ।
प्रेसवार्ता में डॉ. मनोज पानीग्राही, तरुण ठाकुर, मनीष मूलचंदानी, सुनीता भदौरिया, राजकुमार तिवारी, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहें।
तुलसी पूजन के साथ होगी तुलसी वितरण
राधा रमण समिति के पदाधिकारियो ने बताया कि 25 दिसम्बर को जड़ भरत चरित्र और नरसिह अवतार कथा के साथ तुलसी पूजन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर लोग अपने घर से तुलसी के पौधे लाकर पूजा में शामिल हो सकते है। पूजन के बाद लोगों को तुलसी के पौधे वितरित किया जाएगा।
श्री राधा-कृष्ण बन शामिल होंगे बच्चे
श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत कलश शोभा यात्रा से होगी। यह शोभा यात्रा दंतेश्वरी मंदिर से मेन रोड, चांदनी चौक, संजय बाजार होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी। शोभा यात्रा में शामिल झांकी में अपने बच्चों को राधा या कृष्ण का श्रृंगार कर शामिल करने की अपील की गई है। कथा के पहले दिन गणेश पूजन और कथा महात्म, दूसरे दिन विदुर चरित्र, तीसरे दिन नरसिंह अवतार , चौथे दिन श्री कृष्ण महोत्सव, पांचवें दिन गोवर्धन पूजा, छठवें दिन रूकमणि मंगल, सातवें दिन सुदामा चरित्र और आठवें दिन हवन, भजन और भंडारा होगा।