जगदलपुर/बस्तर न्यूज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के द्वारा ज़िले बस संचालकों की मीटिंग ली गई । जिसमें यात्री बस मालिकों को बसो के उचित रख रखाव रखने, वाहन संबंधी दस्तावेजों को दुरुस्त कराने ओवर स्पीड वाहन चालन न करने और प्राप्त परमिट अनुसार सवारी बैठाने, यात्रियों के प्रति शिष्ट व्यवहार रखने इत्यादि महत्वपूर्ण हिदायतें दी गई । इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुरक्षा संबंधी आवश्यक सावधानी बरतने जैसे फ़ायर फ़ाइटिंग उपकरण रखने, फर्स्ट एड बॉक्स वाहनों में रखने, वाहन चालकों के द्वारा शराब सेवन कर वाहन ना चलाने, वाहन चालको के स्वास्थ्य संबंधित जाँच कराने इत्यादि महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये । उपरोक्त आदेशो एवं नियमों के अवहेलना किए जाने पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की हिदायत दी गई ।
इस दौरान परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक विशाल गर्ग, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया, थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधार राठौर, सउनि राजकुमार आडील के अलावा सभी बस संचालक एवं सदस्य उपस्थित रहे ।