जगदलपुर/बस्तर न्यूज
किसी भी शहर को सुव्यवस्थित रखने शहर की सुंदरता में वाहनों पार्किंग की भी अहम भूमिका होती है। शहर में अव्यवस्थित पार्किंग के कारण शहर की सूरत बिगड़ी हुई है और इसकी सुंदरता को बट्टा लग रहा है। मनमानी पार्किंग के चलते यातायात व्यवस्था तो ठप रहती ही है, साथ ही विवाद की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कुछ वाहन चालक सड़क पर अपनी चार पहिया वाहन को अव्यवस्थित ढंग से पार्किंग कर चले जाते है। इस और यातायात पुलिस भी ध्यान नहीं दे रही है। नगर के विभिन्न स्थानों पर चार पहिया वाहनों की मनमानी पार्किंग के कारण आए दिन लोग परेशान हो रहें है। स्कूल बस के साथ दूसरे वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यातायात पुलिस द्वारा इस और ध्यान नहीं देने से दिनोंदिन परेशानी बढ़ती जा रही। झंकार टाकीज चौक पर स्थित दूकानो में आए कुछ लोग सड़क पर वाहन खड़े करते हैं। इतनी ही नहीं इसके बाद घंटो गायब रहते हैं। यह सब शहर के अंदर सिटी कोतवाली के कुछ दुरी पर हो रहा है। पार्किंग के लिए आसपास कुछ दुरी पर जगह भी है, लेकिन वाहन चालक वहां पार्किंग नहीं कर सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं।
यहां होनी चाहिए पार्किंग
झंकार चौक के महेंद्र कर्मा की प्रतिमा स्थल के पास काफी जगह है। यातायात पुलिस को इस जगह पर पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए। व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था करने से लोगों को राहत मिल सकता है। इसी प्रकार गोकुल स्वीट्स के बाजू में भी पार्किंग की व्यवथा की जा सकती है।