जगदलपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने मतदान दल के कर्मियों को मतदान करवाने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी मतदान कर्मी निर्वाचन कार्य को समय पर पूर्ण कर सकुशल वापस आए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम से चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मी 6 बजे और बस्तर के मतदान कर्मी 7 बजे मतदान सामग्री प्राप्त कर लें। सभी मतदान दलों के तय रूट चार्ट के आधार पर केंद्र में पहुंचे, समय पर मॉक पोल करवाएं।
कलेक्टर विद्या ज्योति स्कूल में आयोजित मतदान कर्मियों के तृतीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन मतदान दलों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, प्रशिक्षण प्रभारी सुनील शर्मा ने सभी कक्षों में पहुँचकर पीठासीन अधिकारी और मतदान दलों को ईव्हीएम मशीन के संचालन और मॉक पोल करने के निर्देश दिए। सभी पीठासीन अधिकारी और दलों के कर्मियों ने मॉक पोल कर दिखाया। संचालन में दिक्कत होने पर शंका निराकरण के निर्देश दिए। साथ मतदान दलों को दिए गए दायित्व का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।