जगदलपुर/बस्तर न्यूज
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 23 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में स्थानीय राजीव भवन में हर्षोल्लास के राज्योत्सव मनाया गया ।
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की छत्तिसगढ राज्य स्थापना के 23 वर्ष हो गए हैं । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद इन पांच वर्षों में लगा, कि छत्तिसगढिया सरकार है। आज हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ की अस्मिता के लिए जो कार्य किए हैं, वह अनुकरणीय है। हमारी संस्कृति, तीज त्यौहार, रहन सहन एवं खान पान को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए जितना कार्य इन पांच वर्षों में हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ था ।
इस अवसर पर मोइन अख्तर, कल्पना मेश्राम, अंगद प्रसाद, अवधेश झा, महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सरला तिवारी, जाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, अभिषेक नायडू, अनुराग महतो, विक्रांत सिंह, असीम सुता, महेश ठाकुर, शादाब अहमद, सद्दाम रज़ा, अभिषेक गुप्ता, संजू गुप्ता, माही श्रीवास्तव, सपना दीवान, अपर्णा बाजपेयी सहित वरिष्ठ कॉंग्रेसजन एवं कांग्रेस कमेटी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।