जगदलपुर/बस्तर न्यूज
प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर द्वारा संभाग मुख्यालय कांग्रेस भवन में शहीद ए आजम भगत सिंह की सादगीपूर्ण जयंती मनाई गई और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया ।
शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि भगत सिंह प्रखर राष्ट्रवादी युवा थे । जिनका प्रारम्भिक रुझान महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित रहा है । किन्तु आज़ादी के लिए मार्ग पृथक मार्ग अख्तियार किया और क्रांतिकारी दल में शामिल हो गए । तत्कालीन घटनाओ से भगत सिंह का मन उद्वेलित हुआ और उन्होंने अपने साथियों से मिलकर लाला लाजपत राय के हत्यारों को सजा देने की ठानी और स्काट की जगह सॉन्डर्स की हत्या कर दी गई। भगत सिंह समाजवादी विचार धारा से काफी प्रभावित थे। वे समाज में बड़े छोटे की भेद को मिटाना चाहते थे। इसलिये मजदूरों को उनके हक दिलाने के लिए अंग्रेजी हुक़ूमत के विरुद्ध दिल्ली की असेम्बली में बम फेंका गया और इस घटना के कारण भगत सिंह को उनके दो साथियों सुखदेव और राजगुरु के साथ फांसी की सजा दी गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ कॉंग्रेसी सतपाल शर्मा, शाहनवाज खान, नीलम कश्यप, विशाल खम्बारी, ज्योति राव, रजत जोशी, शानू, चैतराम बघेल, नरेंद्र तिवारी सहित वरिष्ठ जन व कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।