जगदलपुर

विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री देंगे विकास कार्यों की सौगात

जगदलपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने संम्भावित बस्तर प्रवास के दौरान विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के अवसर पर जिलेवासियों को 637 करोड़ 03 लाख से अधिक लागत के 2 हजार 300 विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 486 करोड़ 70 लाख 76 हजार रुपये लागत के 1838 कार्यों का भूमिपूजन तथा 150 करोड़ 32 लाख रुपए लागत के 462 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री अंबक नेत्र चिकित्सालय और सेहत बाजार (मिलेट्स कैफे) का भी करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार 8 अगस्त को महारानी अस्पताल में निर्मित अंबक नेत्र चिकित्सालय और दलपत सागर के समीप सेहत बाजार (मिलेट्स कैफ) का भी लोकार्पण करेंगे। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर पीजी कालेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। साथ ही विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण और हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण करेंगे। इसके उपरांत मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *