दंतेवाड़ा

लोन वर्राटू अभियान अंतर्गत 05 माओवादियों का आत्मसमर्पण

दन्तेवाड़ा/बस्तर न्यूज

जिला पुलिस बल के मार्गदर्षन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘लोन वर्राटू  से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के एक लाख का एक ईनामी माओवादी सहित कुल 5 माओवादियों ने आज उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय, कमाण्डेंट, नीरज यादव 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी विवेक कुमार सिंह (परि0)111 वी वाहिनी सीआरपीएफ, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी प्रभाकर उपध्याय (परि0) रेंज दन्तेवाड़ा, उप कमाण्डेंट (आसूचना शाखा) सत्य नारायण तंवर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी रेंज दन्तेवाड़ा एवं 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विषेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *