जगदलपुर Crime

नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

प्रार्थिया यशोदा बघेल की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध दर्ज कराया कि आरोपी युवक सुभोजित सरकार जो उससे पूर्व में परिचित था एवं अपने आप को एनएमडीसी में काम करना एवं उच्च अधिकारियों से पहचान होना बताता था । 4-5 माह पूर्व आरोपी युवक प्रार्थिया यशोदा बघेल एवं उसकी सहेली सविता किस्सपोटा को एनएमडीसी में नौकरी लगवा देने की बात पर दोनों से क्रमशः 1 लाख 48 हजार एवं 1 लाख 5 हजार रूपया फोन पे के माध्यम से कुल रकम 2 लाख 53 हजार रूपये ले लिया । जब 4-5 माह बितने पर भी इन्हे नौकरी नहीं मिली, तो इन्होने अपने रकम की मांग की तो आरोपी युवक बहाने बनाने लगा एवं अपना फोन बन्द कर दिया। जब दोनों युवतियों को अपने साथ धोखा होने का अहसास हुआ तो इन्होनें थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज कराया बोधघाट पुलिस द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर 420 भादवि. का मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकाष कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में उप निरी. होरीलाल नाविक, सउनि. सतीस यादव, प्र.आर. लवण पानीग्राही, आरक्षक प्रकाश नायक आदि की टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए खोजबिन किया गया। आरोपी युवक का भिलाई में होना पता चलने पर दुर्ग पुलिस की मदद से आरोपी सुभोजित सरकार पिता विजय सरकार उम्र 26 वर्ष निवासी मेन मार्केट किरदुल दन्तेवाडा को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *