जगदलपुर

करेकोट मांझी मंगड़ू बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष मनोनीत

जगदलपुर । बस्तर दशहरा समिति की बैठक आज जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित की गई। सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष दीपक बैज और उद्योग एवं आबकारी मंत्री तथा प्रभारी मंत्री कवासी लखमा वर्चुअल रूप से बैठक में जुड़े। बैठक में संसदीय सचिव रेखचंद जैन, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू सहित जिले के जनपद पंचायत अध्यक्ष, माटी पुजारी बस्तर महाराजा कमलचंद भंजदेव, कलेक्टर विजय दयाराम के.,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, आयुक्त नगर पालिक निगम हरेश मंडावी, तहसीलदार एवं बस्तर दशहरा समिति के सचिव यूके मानकर सहित मांझी, चालकी, मेम्बर, मेम्बरिन, पुजारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बैठक में नए उपाध्यक्ष हेतु भाटपाल परगना के लक्ष्मन मांझी ने मंगड़ू मांझी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी मांझियों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि बस्तर दशहरा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है तथा इसे देखने आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में इसके सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि मावली परघाव के अवसर पर लोगों की उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाओं को बेहतर करना जरूरी है। इस दिशा में आवश्यक बजट की मांग शासन से की गई है।
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पूरी दुनिया में विख्यात बस्तर दशहरा पर्व को सब लोग मिलकर उत्साहपूर्वक मनायेंगे। बस्तर दशहरा पर्व के लिए सभी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करेंगे। बैठक में संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा विभिन्न समुदायों की भागीदारी का अद्भुत उदाहरण है। इस दौरान मांझी-चालाकियों ने भी बस्तर दशहरा की सभी परंपराओं के नियमानुसार पालन तथा इसके सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आयोजन के लिए सुझाव दिए।

बैठक में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि वर्ष 2022 में ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के आयोजन के लिए शासन से 75 लाख रुपये आबंटित की गई थी। पर्व के आयोजन हेतु 95 लाख रुपये व्यय हुआ है जिससे करीब 20 लाख रुपये का भुगतान किया जाना शेष है। इस साल बस्तर दशहरा पर्व के सफल आयोजन के लिए शासन से एक करोड़ 10 लाख रुपये बजट आबंटन हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *