जगदलपुर खेलकूद

संभागस्तरीय जूडो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

जिला जूडो संघ ऑफ बस्तर द्वारा आयोजित दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि योगेंद्र पांडे वरिष्ठ भाजपा नेता, विशिष्ट अतिथि राणा घोष अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ, शंकर श्रीवास, ज्वाला साइमन फुटबॉल कोच तथा जिला जूडो संघ दंतेवाड़ा के महासचिव सरजीत सिंह बख्शी की अध्यक्षता में आज स्थानीय वीर सावरकर भवन जगदलपुर में हुआ ।
मुख्य अतिथि योगेंद्र पांडे सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जूडो खेल बस्तर जिले के लिए नया नहीं है । आज से 20 साल पहले इस खेल का बस्तर से परिचय हुआ । और आज ये खेल इस जिले का लोकप्रिय खेल हो गया है । जिसमें खिलाड़ी खेलने के साथ साथ अपना भविष्य सँवार रहे हैं । विशिष्ट अतिथि राणा घोष ने कहा कि जूडो खेल को हमने कड़ी मेहनत से सँवारा हैं । आज बस्तर के खिलाड़ी राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कर रहे है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला जूडो संघ दंतेवाड़ा के महासचिव सरजीत सिंह बख्शी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा आज जूडो खेल मार्शल आर्ट का सबसे लोकप्रिय खेल हो गया है । आज जूडो खेल बस्तर संभाग में अधिक प्रचारित खेल है । प्रतियोगिता का सफल संचालन के लिए निर्णायक मकसूदा हुसैन, सुमन राव, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, नवीन ठाकुर, भुवनेश्वर ठाकुर, नीलेश कुमार ने अपना अहम योगदान दिया ।

जिला जूडो संघ ऑफ बस्तर के सचिव अब्दुल मोईन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में बस्तर संभाग से करीब 250 जूडो खिलाडी व 25 अधिकारी भाग ले रहे हैं । विगत कई वर्षों से निरंतर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन जूडो संघ द्वारा संभाग मुख्यालय जगदलपुर में करके खिलाड़ियों को खेल प्लेटफार्म देने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने, गलत गतिविधियों से दूर रखने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन करते आ रही है । प्रतियोगिता में खिलाडी भाग लेकर राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी भाग लेकर बस्तर का नाम रौशन कर सकते है । दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, व सीनियर (बालक/बालिका) वर्ग की हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *