जगदलपुर/बस्तर न्यूज
तेजस नवयुवक मंडल जगदलपुर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बस्तर के संयुक्त तत्वाधान में मेजर ध्यानचंद के जयंती ‘खेल दिवस’ के उपलक्ष में स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में 3 सितंबर को 15 वर्ष से कम बच्चों के एथलेटिक्स/पारंपरिक खेलों का निशुल्क आयोजन करवाया जा रहा है ।
जिसमें 7 वर्ष से कम उम्र के बच्चो का म्यूज़िकल चेयर, 7 से 9 वर्ष म्यूजिकल चेयर और निम्बू रेस, 9 से 12 वर्ष- 100 मीटर दौड़ और गोला फेक तथा 12 से 15 वर्ष के बच्चो का 200 मीटर दौड़ और बोरा रेस का आयोजन करवाया जायेगा । जिसमे शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान वाले प्रतिभागियों को मेडल दिया जाएगा ।
तेजस नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनोज मूलचंदानी, उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह, सचिव अजय शुक्ला, सह सचिव सुनील पठारिया, कोषाध्यक्ष आनंद पंसारे, सह कोषाध्यक्ष पुनीत पारेख तथा संस्था के सभी सदस्यों द्वारा इस आयोजन की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है।