जगदलपुर/बस्तर न्यूज
संस्कार द गुरुकुल स्कूल में जिलास्तरीय जुजुत्सु प्रतियोगिता का हुआ आयोजन । जिसके मुख्य अतिथि रोटरी क्लब अध्यक्ष दिनेश कागोत, विशिष्ट अतिथि स्कूल संस्थापक रतनलाल जैन, जिला खेल अधिकारी राजेंद्र डेकाडे एवं अध्यक्षता संग्राम सिंह राणा ने किया ।
जुजुत्सु जापान की एक सैन्य कला है, यह शास्त्र तथा कवच धारण किए हुए शत्रु से बिना हथियार के लड़कर पराजित करने की विधा है । जैसे भारत में कुश्ती और यूरोप में मुक्केबाजी है, वैसे ही जापान में जुजुत्सु है। आत्मरक्षा के साथ-साथ एक बेहतर विकल्प के साथ जुजुत्सु भारत में सामने आया है।प्रतियोगिता में वर्ष 10, 12, 14, 16, 18 एवं 20 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया।
गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में शुभम पॉल, मोहित सेठिया, आयुष राज, राहुल गावडे, आयुष देवांगन, वरिस पांडे, रिंकू कटारिया, अनुराग सेठिया, स्वास्तिक कोर्रम, मोंटी सरकार, वैभव ठाकुर, ले कश्यप, पुष्कर भास्कर, शुभम सेठिया, प्रियांशु कमेटी एवं सौर्य प्रताप सिंह रहे। सिल्वर व रजत पदक भी प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि दिनेश कागोत ने कहा कि बस्तर में प्रतिभा की कमी नहीं है, उसे आगे लाने की जरूरत है। साथ ही संग्राम सिंह राणा, राजेंद्र डेकाडे एवं रतन लाल जैन ने भी अपनी बातें रखी। रेफरी यतीश राव, जज आशीष साव, वीरेंद्र भारद्वाज,अजय दास रहे।
कार्यक्रम का संचालन महफूजा हुसैन ने किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर अमित कुमार जैन, प्राचार्य अनुराधा कुमार, सुनील पिल्ले, प्रकाश शिंदे, सी. एच. भारती, अनिल राव, पंकज भट्टाचार्य सहित स्कूल के स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।