जगदलपुर

सबसे सुरक्षित बस्तर जिले में लगे भूकंप के झटके

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित बस्तर अंचल में आज देर शाम लगभग आठ बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। मौसम विज्ञानी एच पी चंद्रा ने भूकंप के झटको के बारे में बताया कि बस्तर के सीमावर्ती तेलंगाना राज्य के संगारेड्डी नामक स्थान पर भूकंप का केंद्र बिंदु था। संगारेड्डी में रिएक्टर स्केल पर 2.6 डिग्री का भूकंप आने का अनुमान व्यक्त किया गया है। फिलहाल बस्तर में विशेष कर जगदलपुर शहर में आए भूकंप के झटके संगारेड्डी के भूकंप के झटको से ही जोड़कर देखा जा रहा है। मौसम विज्ञानी चंद्रा ने आम जनता से अफवाहें से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि निरंतर अध्ययन जारी है। भूगर्भ शास्त्री जल्द ही भूकंप के इन झटकों के बारे में अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *