Narayanpur

नक्सल प्रभावित ग्राम कस्तुरमेटा में नवीन कैम्प खोला गया

नारायणपुर/बस्तर न्यूज 

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 01 मार्च को नारायणपुर पुलिस एवं आईटीबीपी 53वीं वाहिनी के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र, ग्राम कस्तुरमेटा में नवीन कैम्प खोला गया है। ग्राम कस्तुरमेटा ओरछा तहसील के अन्तर्गत आता है जो थाना कुकड़ाझोर क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। कस्तुरमेटा में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

नवीन कैम्प स्थापना से क्षेत्र में विकास और नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी  आयेगा : पुलिस अधीक्षक 

कस्तुरमेटा में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी। सरकार की “नियद नेल्ला नार” योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं को प्राथमिकता में आस पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा।

ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर कैम्प खोला गया है। नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *