जगदलपुर/बस्तर न्यूज
शहर में हर साल की तरह इस साल भी बालाजी मंदिर का 23 वां वार्षिकोत्सव भक्ति-भाव के साथ मनाया गया। वार्षिक उत्सव के आखिरी दिन महाआरती के बाद महा प्रसाद वितरण किया गया। वार्षिकोत्सव में श्रद्धालु दूर-दराज से भगवान बालाजी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम 5 दिनों तक तक चला। उत्सव के आखिरी दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
आन्ध्र समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले 23 साल से हर साल बालाजी मंदिर में वार्षिकोत्सव के दौरान 5 दिनों तक विभिन्न पूजा प्रतिष्ठान मंदिर में किए जाते हैं। वार्षिक उत्सव के पहले दिन शहर में शोभा यात्रा निकाली गई। दूसरे दिन भगवान बालाजी की अभिषेक और विवाह कार्यक्रम कराया जाता है। तीसरे दिन सामूहिक सत्यनारायण कथा का आयोजन, चौथे दिन कुमकुम पूजा और वार्षिक उत्सव के आखरी दिन महा भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया। महाभंडारा में हजारों की संख्या में बस्तर संभाग के सभी जिलों से श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने लंबी-लंबी कतारें लगी रही। उन्होंने बताया कि लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं ने देर शाम तक प्रसाद ग्रहण किये।
भजन सुन ओतप्रोत हुए श्रद्धालु
श्री बालाजी मन्दिर वार्षिकोत्सव के पांचवें दिन विशाखापत्तनम से आए स्वर तरंग समूह द्वारा भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान वेकेंटेश्वर स्वामी बालाजी के भजन सुन कर उपस्थित श्रद्धालु भक्तिभाव से ओतप्रोत हुए।
चप्पल स्टैंड में 16 वर्षों से दे रहे निशुल्क सेवा
माँ दंतेश्वरी सेवा समिति, जगदलपुर द्वारा विगत 16 वर्षों से बालाजी मन्दिर वार्षिक उत्सव के आखिरी दिन चप्पल स्टैंड में नि:शुल्क सेवा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जा रही है। समिति के स्वयं सेवकों का समूह लगातार सोलह वर्षों से अपनी सेवाएँ देते आ रहे हैं।