जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर परिवहन संघ की नई कार्यकारिणी के लिए 25 फरवरी को होने वाले मतदान के पहले प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में सदस्यों से समर्थन मांगने जुट गए हैं। 19 फरवरी की शाम चुनाव चिन्ह आबंटित होते ही पैनल के प्रत्याशी के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों भी मैदान में उतर चुके हैं। सभी अपने-अपने घोषणा पत्र के साथ सदस्यों तक पहुंच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एशिया का सबसे बड़ा परिवहन संघ का चुनाव रोमांचक हो रहा है। इस बार बीपीएस के चुनाव में तीन पैनल आमने-सामने हैं । एकता, अपना और हम सबका पैनल के अलावा उपाध्यक्ष व सह सचिव के पद पर एक एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए काफी कम समय बचा हुआ है। इसलिए सभी प्रत्याशी जोर शोर से बस्तर परिवहन संघ के समस्त सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर रहे है। साथ ही प्रत्याशी अलग अलग जिले में भी पहुंचकर बीपीएस सदस्यों से अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे है। इस बार के चुनाव में तीन पैनल होने के कारण चुनाव में काफी रोमांचक मुकाबले होने जा रहे है।