जगदलपुर/बस्तर न्यूज
छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में शहर कॉंग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आयकर दफ्तर के समक्ष धरना प्रदर्शन किया ।कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जगदलपुर स्थित आयकर विभाग के दफ्तर के सामने पंहुचकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं। केंद्र की मोदी सरकार केवल अकाउंट फ्रीज नहीं कर रही, बल्कि देश का लोकतंत्र भी फ्रीज कर रही है । देश में एकमात्र नेता राहुल गांधी ही हैं, जो बार-बार यह कहते हैं कि “ना मैं डरूंगा, ना झुकूंगा और ना ही मैं रुकूंगा, और इसी लक्ष्य के तहत कांग्रेस का हर कार्यकर्त्ता भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ विरोध करते रहेगा।
इस दौरान महापौर सफिरा साहू, सभापति कविता साहू, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, जतिन जायसवाल, प्रदेश महामंत्री यशवर्द्धन राव, जनपद उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी, वरिष्ठ कॉंग्रेसी राम शंकर राव, हनुमान द्विवेदी, शंकर ठाकुर, सतपाल शर्मा, जोहन सुता, अंगद प्रसाद त्रिपाठी, निर्मल जैन, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, सहदेव नाग, कैलाश नाग, पार्षदगण बलराम यादव, राजेश राय, लता निषाद, बी ललिता राव, श्वेता बघेल, कोमल सेना, कमलेश पाठक, सूर्या पानी, आभाष महंती, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरला तिवारी, शहनाज़ बेगम, पापिया गाईन, एस नीला, माही श्रीवास्तव, महेंद्र महापात्र ,अनफ़ाज़ खान, करन बजाज, आकिब रज़ा, सलीम जाफ़र अली, नेलविन दास एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।