जगदलपुर

गुरु गोविंद सिंह शक्ति केंद्र मे लाभार्थी सम्मेलन संपन्न

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

नगर मंडल के गुरु गोविंद सिंह शक्ति केंद्र पर छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप एवं गुरु गोविंद सिंह वार्ड द्वारा लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन परपा नाका मे संपन्न हुआ । सम्मेलन में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री किसान निधि के तहत 6 हजार की राशि प्राप्त करने वाले हितग्राही सहित कई योजनाओं का लाभ लेने वाले लोग शामिल हुए।

बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण सिंह देव ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों, किसानों, बेरोजगारों के उत्थान के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिसका फायदा आप सभी को मिला है। राज्य की भूपेश बघेल की सरकार अपना अंशदान समय पर देती तो प्रत्येक ग्राम में सभी गरीबों का पक्का आवास बन गया होता।

पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को ठगने का काम किया है। प्रदेश सरकार घोटाले पर घोटाले करने में मस्त है। देश के प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल में देश में काफी विकास हुआ । प्रधानमंत्री ने 9 साल में जितना विकास किया है, इतना पिछले 60-65 साल में नहीं हुआ है।

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सब का प्रयास के सिद्धांत को अपनाकर देश को विकास के पथ पर लेकर जा रहे हैं।

लाभार्थी सम्मेलन के बाद तिरंगा यात्रा भी निकाली गई एवं आए हुए हितग्राहियों को एवं घरों में जाकर तिरंगा भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्रीनिवास राव मद्दी, राकेश तिवारी, ममता सिंह राणा, सुधा मिश्रा, किरण सेन, प्रमिला कपूर, राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश झा, प्रेम सेठिया, प्रेम यादव, सूर्यभषण सिंह, अमर झा, संजय चंद्राकर, मनीष जैन, कौशल्या साहू, जितेन्द्र मिश्रा, नीलेश्वरी भगवतकर, गीता यादव, राहुल यादव, अनिल यादव, नरेश बागमाहरे, सुनीता मिस्त्री, राजकुमारी झा, बबिता सिंह, अनीता बैध, दुर्गा देवी, सीतेश गुप्ता, अनिल यादव के साथ भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *