राजनन्दगाँव

कराते रैफरी, जज सेमीनार में प्रदेश के प्रशिक्षको ने लिया हिस्सा

राजनांदगांव/बस्तर न्यूज

कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ कराते-डू एसोसिएशन द्वारा 29 सितम्बर को एक दिवसीय कराते रैफरी, जज, कोच टेक्निकल सेमीनार दुर्ग के एक होटल सभागार मे आयोजित किया गया । जिसमें प्रशिक्षण हेतु मुम्बई से विशेष रूप से शिहान शाहीन अख़्तर (रैफरी ग्रेड ए, वर्ल्ड कराते फेडरेशन एवं टेक्निकल मेंबर, एशियन कराते फेडरेशन) को आमंत्रित किया गया था।

एक दिवसीय सेमीनार एवं प्रशिक्षण में स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ मुसरा राजनांदगांव के मुख्य प्रशिक्षक सेंसई संजय ठाकुर, सेंपाई हेमप्रकाश मरकाम ने अपनी सहभागिता दिखाई।

इस प्रशिक्षण एवं परीक्षा मे शिहान शाहिन अख्तर के द्वारा कराते के कुमिते, काता के विश्व कराते डू फेडरेशन व अंतर्राष्ट्रीय नियमो, वार्निंग, शब्दावली, झंडो के इशारे, निर्णायको के ड्रेस कोड इत्यादि के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी सभी प्रशिक्षको दिया गया। सेंसाईं संजय ठाकुर ने रेफेरी ग्रेड ए तथा सेम्पईं हेमप्रकाश मरकाम ने जज ग्रेड बी का एग्जाम दिया। स्पोर्ट्स एकादमी ऑफ मुसरा के समस्त पदाधिकारियों, ग्राम पंचायत मुसरा के सरपंच कँवल निर्मलकर, शासकीय उच्चतऱ माध्यमिक शाला मुसरा के प्रभारी प्राचार्य कौशल राम चंद्रवंशी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश लोधी समाज के कोषाध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने संयुक्त रूप से स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ मुसरा के मुख्य प्रशिक्षक सेंसाईं संजय ठाकुर एवं उनके छात्र सेम्पईं हेमप्रकाश मरकाम को अपनी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *