दंतेवाडा/बस्तर न्यूज
जिला पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा जिले की डिजिटल सुरक्षा को सशक्त बनाने और नागरिकों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के लिये साइबर संगवारी जन जागरूकता पखवाड़ा 5 से 19 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री कल्पना वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती आशा सेन एवं उप पुलिस अधीक्षक कमलजीत पाटले के द्वारा 8 अक्टूबर पुलिस कार्यालय जिला दन्तेवाड़ा से साइबर संगवारी जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि साइबर अपराधों में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए यह जरूरी है, कि हम सभी जागरूक हों और सुरक्षित डिजिटल आदतें अपनाऍ। हमारा लक्ष्य नागरिकों को सशक्त बनाना है, ताकि वे साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सकें और डिजिटल दुनिया का लाभ बिना किसी चिंता एवं वित्तीय नुकसान के उठा सकें।
इस अभियान का उद्देश्य जिले के नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के बारे में जानकारी देना और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के तरीकों के बारे में शिक्षित करना है। इस अभियान की मुख्य विशेषता है कि जिले के विभिन्न शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला एवं चौपाल का आयोजन कर साइबर सुरक्षा संबधी महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन देना है तथा साइबर अपराध से बचने के उपाय एवं तरीके से अवगत कराना है।