दंतेवाड़ा। जनसंपर्क संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के अंतर्गत आज माँ दंतेश्वरी परिसर स्थल मेंढक डोबरा मैदान में जनसंपर्क विभाग द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, हितग्राहियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को बताया गया। साथ ही इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को अपने अनुभव साझा करने का मंच प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जनपद पंचायतों से आए हितग्राहियों ने जानकारी दी कि शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनका आर्थिक, सामाजिक स्तर में बदलाव आया। हल्बी और छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, गीत-संगीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों एवं युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रमों ने माहौल में और भी उत्साह भर दिया।
जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी और जानकारी केंद्र स्थल पर शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, राशन कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि, और स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने हेतु विशेष व्यवस्था की गई थी। इन केंद्रों में उपस्थित अधिकारियों ने लोगों को योजनाओं के पंजीयन, पात्रता एवं प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रदर्शनी में खेलकूद, प्रश्नोत्तरी, जैसे गतिविधियां भी आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। दंतेवाड़ा में आयोजित यह जिला स्तरीय इवेंट न केवल शासन की योजनाओं की जानकारी का केंद्र रहा, बल्कि यह लोगों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव का भी जीवंत दस्तावेज बन गया। सुशासन तिहार जैसे आयोजनों से सरकार और जनता के बीच की दूरी घटती है तथा जनहितकारी योजनाओं की पहुँच व्यापक स्तर तक सुनिश्चित होती है।
उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, संचालनालय रायपुर से आई इवेंट टीम, उप संचालक रंजीत पुजारी, जिला समन्वयक रेणुका सिंह, सहायक अमित शर्मा, सहायक ग्रेड-2 सत्यनारायण नाग, सहायक ग्रेड-3 जालंधर गोयल, वाहन चालक तोपेश्वर सेठिया, अनुबंधित फोटोग्राफर रामचंद्र भास्कर, डाटा एंट्री ऑपरेटर सविता कराटिया, सहित गीदम, दंतेवाड़ा, कटेकल्याण, कुआकोंडा से बिहान और स्व सहायता समूह की दीदियां उपस्थित रहीं।