दंतेवाड़ा

बस्तर पंडुम में दिखेगा बस्तर की सांस्कृतिक झलक

दंतेवाड़ा। बस्तर संभाग अंतर्गत जनजातीय बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ की स्थानीय कला एवं संस्कृति परंपरा से परिपूर्ण बस्तर अंचल के लोक कला, शिल्प कला, तीज-त्यौहार, खान-पान, बोली-भाषा, रीति-रिवाज, वेशभूषा, आभूषण, यादद्य यंत्र, पांरपरिक नृत्य, गीत-संगीत, नाट्य, व्यंजन पेय पदार्थ के मूल स्वरूप को संरक्षण, संवर्धन एवं कला समूहों के सतत् विकास तथा जनजातीय कलाकारों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से ’’बस्तर पंडुम 2025’’ का जिला स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 21 मार्च 2025 एवं 22 मार्च 2025 को आयोजित किया जा रहा है।

इसके अन्तर्गत बस्तर पंडुम अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन के सफल संचालन के लिए कल्याण सिंह मसराम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था, प्रतिभागियों के आवागमन की सम्पूर्ण व्यवस्था, कला एवं संस्कृति से संबंधित समस्त व्यवस्थाएँ, विजेताओं को नगद पुरुस्कार, प्रमाण पत्र तथा फोटो की फ्रेम व्यवस्था देखेगें।

साथ ही प्रतियोगिता स्थल पर बांस-बल्ली व्यवस्था के लिए वन मण्डलाधिकारी सागर जाधव, प्रतियोगिता स्थल पर सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस राम कुमार वर्मन, सम्पूर्ण आयोजन हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लोकान्श एल्मा, चिकित्सा व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके, प्रतिभागियों के आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था, के लिए जिला परिवहन अविकारी गौरव पाटले, स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से ’’बस्तर पंडुम 2025’’ प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार हेतु उपसंचालक जिला जनसंपर्क अधिकारी रंजीत पुजारी, टेंट पण्डाल, मंच व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग शिवलाल ठाकुर, साउण्ड सिस्टम, मंच में लाईट तथा जनरेटर की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी, विद्युत एवं यांत्रिकी गजेन्द्र दुवासा, प्रतियोगिता स्थल पर विद्युत व्यवस्था कार्यपालन अभियंता छ.ग.रा.वि.वितरण केन्द्र दन्तेवाडा डी. आर. उर्वसा, प्रतियोगिता स्थल में आवश्यक ले-आऊट, समतलीकरण, साफ-सफाई, पीने के पानी, पानी टेंकर, चलित शौचालय एवं संबंधित अन्य कार्य मुख्य नगर पालिका अधिकारी, दंतेवाड़ा व्ही के. एस. पालदास, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था जिला सेनानी नगर सेना नरसिंह नेताम, विशिष्ट अतिथियों के समन्वय हेतु लाईजनिंग तहसीलदार दन्तेवाडा विनीत सिंह, पुष्पगुच्छ एवं माला की व्यवस्था सहायक सचालक उद्यान, श्रीमती मीना मण्डावी कार्यक्रम का सम्पूर्ण मंच संचालन जिला ग्रंथपाल मधुसूदन राव को दायित्व सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *