दंतेवाड़ा। बिलासपुर में आयोजित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चौंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने खेल, साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। दंतेवाड़ा के प्रतिभागियों ने सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया।
दंतेवाड़ा के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्तर के खेलों में में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। कई विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतिय स्थान प्राप्त कर अपने खेल कौशल का परिचय दिया। दंतेवाड़ा जिले के दिव्यांग बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।
टीम के जिला प्रभारी एपीसी राजेन्द्र पांडेय, एपीओ केशव सिंह, समस्त बीआरपी पूनम, अनुमेहा, नारायण लाल, स्मेशल एजुकेश्टर, शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों ने उनके इस प्रदर्शन को कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया।