दंतेवाड़ा। आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर स्थानीय इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन के माध्यम से स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने सहित सीखने-समझने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही एक-दूसरे से विचार साझा करने का मौका सुलभ होता है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पूरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करने की समझाइश दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक नवाचार आर्थिक विकास और तकनीकी उन्नति के लिए जरूरी है अतः इसमें छात्रों की सहभागिता को प्रोत्साहित करें और उन्होंने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
इस प्रतियोगिता में जिले के गीदम, दंतेवाड़ा, कुआकोंडा, कटेकल्याण के कुल लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि इन छात्रों ने कृषि खाद्य विज्ञान, एआई प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और खगोल, पर्यावरण,स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से ग्रामों में रोजगार सृजन, कृषि फार्मिंग, आधुनिक मत्स्य, कुकुट, पशुपालन, जैविक कृषि की महत्ता जैसे विभिन्न कथानकों पर अपने वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के मध्य वैज्ञानिक क्विज प्रतियोगिता रखी गई थी। इसके अलावा जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल दिवस पर छात्रों के उत्कृष्ट वैज्ञानिक मॉडल पर पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएगें।
इस मौके पर अपर कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी सहित शालाओं के विज्ञान विभाग के शिक्षक व्याख्याता, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।