दंतेवाड़ा

सारथी दिवस के मौके पर वाहन चालकों का हुआ सम्मान

दंतेवाड़ा। जिला मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खेल मैदान में आज विभिन्न विभागो में कार्यरत वाहन चालकों का सारथी दिवस के तहत सम्मान कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। मालूम हो कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जा रहा है। अतः सड़क सुरक्षा माह के चलते जिला परिवहन कार्यालय द्वारा व्यवहार, आचरण में उत्तम, सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले, वाहनों का बेहतर रखरखाव, एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले, 45 वाहन चालकों को चयनित किया गया था।

इस कार्यक्रम में डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बस्तर जिले में भी हुआ वाहन चालकों का सम्मान

वहीं बस्तर जिले में भी 36 वाँ सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत सारथी दिवस के अवसर पर आज यातायात नियमो का पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।

इस मौके पर जिला एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डी. सी. बंजारे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, ASI राजकुमार आडील एवं यातायात के अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *