दंतेवाड़ा खेलकूद

बस्तर ओलिंपिक में जीतकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर आयोजित बस्तर ओलिंपिक के विकासखंड, जिला एवं संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में दंतेवाड़ा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। इस बस्तर ओलंपिक में दंतेवाड़ा जिले से कुल 345 विजेता खिलाड़ियों ने 11 खेलों में भाग लिया। संभागीय स्तर के लिए चयनित खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से पहले 8 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एनआईएस प्रशिक्षकों और व्यायाम शिक्षकों द्वारा खेल की बारीकियां सिखाई गईं थीं।

जिले खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में जीते पदक

कबड्डी (सीनियर वर्ग) : महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में प्रथम स्थान

एथलेटिक्स : 5 स्वर्ण, 1 रजत, 7 कांस्य

बैडमिंटन : 1 स्वर्ण

वेटलिफ्टिंग : 2 स्वर्ण, 1 रजत, 7 कांस्य

वॉलीबॉल : 1 रजत, 1 कांस्य

कराटे : 2 कांस्य

दंतेवाड़ा जिले के खिलाड़ियों ने 43 पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिले की प्रतिभाशाली जूनियर एथलीट कु. सुशीला कुहरामी को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी भी उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जयंत नाहटा ने जिले के विजेताओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर सीईओ जयंत नाहटा ने कहा कि खेल जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में है। अगले एक-डेढ़ वर्षों में दंतेवाड़ा को खेल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा स्पोर्ट्स सिटी निर्माण जावंगा, गीदम में उच्च गुणवत्ता वाली खेल संरचना, सभी विकासखंडों में एनआईएस प्रशिक्षकों की नियुक्ति खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए। खिलाड़ियों की मांग पर 12वीं के बाद प्रशिक्षण हेतु खेल परिसर की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त के.एस. मसराम, सहायक खेल अधिकारी प्रदीप सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *