दंतेवाड़ा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयंत नाहटा ने जिले भ्रमण के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम चितालंका का निरीक्षण किया गया । जिसमे अनियमितता पाए जाने पर संचालक एजेंसी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ग्राम पंचायत में संलग्न करने के निर्देश दिए गए ।
इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम टेकनार के विक्रेता द्वारा 10 दिनों से उक्त दुकान को बंद रखा गया इस पर उक्त विकेता को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दंतेवाड़ा द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है। इसके अलावा एसडीएम ने जिला खाद्य अधिकारी को सतत निरीक्षण करने एवं खाद्य अधिकारियों को प्रति माह प्रत्येक दुकान का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौपने हेतु निर्देशित भी किया गया।