दंतेवाड़ा । कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले के शिक्षित छात्र, छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संचालित लक्ष्य प्रतिस्पर्धा परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग, छ.ग. लोक सेवा आयोग, छ.ग. व्यवसायिक परीक्षा मंडल, एसएससी, आरआरबी, आई बीपीएस, टीईटी, सीईटी, होस्टल अधीक्षक, शिक्षक भर्ती व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु 29 जुलाई से पृथक-पृथक कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है। इस संबंध में इच्छूक छात्र-छात्राएं लक्ष्य प्रतिस्पर्धा परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र (मुख्य मार्ग जयस्तंभ चौक के पास) में कार्यालयीन समय 10 से 5 बजे के मध्य लक्ष्य कार्यालय में आकर या क्यूआर कोर्ड को स्कैन कर निःशुल्क ऑनलाईन पंजीयन करा सकते है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क रहेगी, इसके अलावा चयनित पात्र छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है, इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6265152991, 7828333058 में संपर्क किया जा सकता हैं।
Related Articles
स्कूली खेलकूद के राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
दंतेवाड़ा । स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलो में दंतेवाड़ा जिले के 51 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा 31 राष्ट्रीय पदक प्राप्त किये। इन खिलाड़ियों को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने चेक सौंपकर सम्मान किया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा खेल प्रोत्साहन योजनान्तर्गत […]
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
किरन्दुल/बस्तर न्यूज किरन्दुल शहर के निर्माणाधीन आक्सीजन पार्क में 14 दिसम्बर की मध्य रात्रि को हुये अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है । प्रार्थी साहदेव राना, थाना में उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह 08.00 बजे प्रार्थी अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ प्रतिदिन की तरह निर्माणाधीन आक्सीजन पार्क […]
अरनपुर क्षेत्र से प्रतिबंधित माओवादी संगठन के दो माओवादी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत कल 20 मई को थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम नीलावाया, केशापारा और पोटाली की ओर नक्सल गश्त सर्चिंग एवं रोड़ निर्माण सुरक्षा ड्युटी हेतु डीआरजी दंतेवाड़ा, थाना अरनपुर, सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी ‘जी’ कम्पनी एवं छसबल 15वीं वाहिनी ‘ए’ कम्पनी कैम्प पोटाली का संयुक्त […]