दंतेवाड़ा । कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले के शिक्षित छात्र, छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संचालित लक्ष्य प्रतिस्पर्धा परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग, छ.ग. लोक सेवा आयोग, छ.ग. व्यवसायिक परीक्षा मंडल, एसएससी, आरआरबी, आई बीपीएस, टीईटी, सीईटी, होस्टल अधीक्षक, शिक्षक भर्ती व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु 29 जुलाई से पृथक-पृथक कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है। इस संबंध में इच्छूक छात्र-छात्राएं लक्ष्य प्रतिस्पर्धा परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र (मुख्य मार्ग जयस्तंभ चौक के पास) में कार्यालयीन समय 10 से 5 बजे के मध्य लक्ष्य कार्यालय में आकर या क्यूआर कोर्ड को स्कैन कर निःशुल्क ऑनलाईन पंजीयन करा सकते है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क रहेगी, इसके अलावा चयनित पात्र छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है, इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6265152991, 7828333058 में संपर्क किया जा सकता हैं।
