दंतेवाड़ा । जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की अभिनव पहल नवगुरुकुल में निःशुल्क 18 माह के आवासीय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एडमिशन पुनः शुरू हो चुका है, इस संबंध में नवगुरुकुल के (फेस- III)की प्रवेश परीक्षा के तिथि में हुआ संशोधन किया गया है । इसके अनुसार शैक्षणिक सत्र क्र. 2020-21, 2021-2022 एवं 2022-2023 में 12वीं उर्तीण छात्र -छात्राओं हेतु प्रवेश परीक्षा बचेली में 6 मई को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यमिक विद्यालय, कुआकोंडा में 3 मई को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यमिक विद्यालय, कटेकल्याण में 10 मई, को कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दंतेवाड़ा में 14 मई को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय और गीदम 17 मई को जावंगा ऑडिटोरियम में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसका समय प्रातः 10 बजे निर्धारित किया गया है।
ज्ञात हो कि चयनित छात्रों को आवास व भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। योजना के तहत कोर्स पूरा करने के बाद प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को जॉब की सुनिश्चितता रहेगी। इस संबंध में इच्छुक छात्र छात्राओ के लिए उम्र 17 से 29 वर्ष व शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास आउट या 12वीं पास निर्धारित की गयी है।