दंतेवाड़ा

फोटोग्राफी में कैरियर बनाने हेतु छात्र, छात्राओं की रूचि को मिली प्रेरणा

दंतेवाड़ा । कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में कैरियर काउंसलिंग 2024-25 का कार्यक्रम जिले के समस्त शासकीय स्कूलों में चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में आज फोटोग्राफी के एक दिवस की कार्यशाला स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल दंतेवाड़ा में आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में दिल्ली से आए फोटोग्राफी टीम के सदस्य विक्की रॉय एवं चंदन ने छात्र, छात्राओं को अपने जीवन के संघर्ष के बारे में छात्रों को बताते हुए उन्हें प्रेरित किया। उन्होने छात्रों को बताया कि वे पहले घर से भागकर, इधर-उधर भटकते रहे। फिर अनाथालय में रहकर उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई की, पढ़ाई में अधिक रूचि न होने के कारण उन्होंने फोटोग्राफी करनी शुरू कर दी। और आज वे एक अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर हैं। उन्होंने छात्रों को बताया कि यदि उनमें अपने रूचि के प्रति जुनून है तो वह संघर्ष से लड़ते हुए भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के 3 हायर सेकेण्डरी विद्यालय के लगभग 170 बच्चों ने फोटोग्राफी कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *