दंतेवाड़ा। जिले में समस्त विकासखंड में 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गांव-गांव में छूटे हुए बच्चों को सूची तैयार कर मितानिन के माध्यम से चिन्हांकित स्थान में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। उक्त अभियान 0 से 5 साल के बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर शुभाशीष मंडल ने जानकारी दी कि जिले में टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों के लिए विशेष कार्य योजना के आधार पर यह सप्ताह मनाया जाएगा जिसमें प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर के अंतर्गत गांव-गांव एवं आंगनबाड़ी केंद्र तथा ऐसे क्षेत्र जहां पर बच्चे टीकाकरण से छूटे हैं उन्हें टीकाकरण सत्र बनाकर बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। इस अभियान के दौरान मितानिनों द्वारा पूर्व से ही संबंधित पालकों को टीकाकरण के लिए सूचना दी जाएगी। जिले के समस्त लोगों से अपील की जाती है कि इस सप्ताह के दौरान अपने 0 से 5 साल के बच्चों जिनका किसी कारणवश टीकाकरण छूट गया है उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आंगनबाड़ी केंद्र में जा कर अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराए। एवं इस अभियान को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारीता निभाए।