दंतेवाड़ा। जिला प्रशासन, जिला पुलिस बल एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आगामी माह 25 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2025 के मध्य विकासखण्ड स्तरीय आयोजन एवं 05 से 15 नवम्बर 2025 के मध्य जिला स्तरीय आयोजन संभावित है।
इस सम्बन्ध में कलेक्टर कुणाल दुदावत के द्वारा सभी अधिकारियों एवं आयोजन समितियों की बैठक लिया गया। जिसमे जिले के शत-प्रतिशत खिलाडि़यों के पंजीयन का निर्देश दिया गया। इसके अन्तर्गत 22 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2025 तक खिलाड़ियों का पंजीयन किया जाएगा, निर्धारित तिथि उपरांत पंजीयन नहीं किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी सम्मिलित हो सकेंगे, जिसका पंजीयन हुआ है।
ज्ञात हो कि इस आयोजन में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल और रस्साकशी, कराते जैसे कुल 11 खेल आयोजित किये जायेगें। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी, जिसके तहत जूनियर वर्ग 14 से 17 वर्ष एवं सीनियर वर्ग में 17 से अधिक कोई भी महिला, पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इस संबंध में जिला खेल अधिकारी एवं नोडल अधिकारी जयंत नाहटा के द्वारा जोन स्तरीय, विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय आयोजन हेतु जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों को व्यापक रूप से आयोजन का प्रचार-प्रसार, पंजीयन, खेल मैदान, खिलाडि़यों हेतु आवास व्यवस्था इत्यादि के संबंध में महत्वपूर्ण एवं जरूरी निर्देश दिये गये है।
मालूम हो कि आत्मसमर्पित माओवादियों द्वारा प्रथम बार इस प्रतियोगिता में भाग लेना बस्तर ओलंपिक का विशेष आकर्षण रहेगा। इसके तहत माओवादी प्रभावित दिव्यांगों और आत्मसमर्पित माओवादियों के लिए प्रतियोगिताएं सीधे संभाग स्तर पर आयोजित की जाएगी। पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों को आधार कार्ड, फोटो एवं बैंक खाता विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
खिलाड़ी का पंजीयन इस लिंक के माध्यम से स्वयं कर सकते है। https://rymc.cg.gov.in/bastarOlympics2025
साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय, नगर पालिका नगर पंचायत अधिकारी अपने कार्यालय एवं हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूल के व्यायाम शिक्षकों के माध्यम से भी पंजीयन कराया जा सकता है।