दंतेवाड़ा। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आज राष्ट्रीय वन शहीद दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त वन अधिकारी, कर्मचारी एवं कार्यालयीन स्टाफ ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए वीरगति को प्राप्त शहीद वनकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
मुख्य अतिथि वनमंडलाधिकारी डॉ. सागर जाधव ने अपने संबोधन में कहा कि वन विभाग के शहीद हमारे लिए गौरव और प्रेरणा हैं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी कर्तव्य को सर्वोपरि मानते हुए बलिदान दिया। वृक्षारोपण केवल श्रद्धांजलि नहीं बल्कि यह संकल्प है कि उनकी यादें हरियाली के रूप में सदैव जीवित रहेंगी।
गौरतलब है कि हर वर्ष 11 सितम्बर को मनाया जाने वाला यह दिवस इन वनकर्मियों की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने वनों और प्राकृतिक संपदा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। इस क्रम में दंतेवाड़ा वन मंडल के शहीद वनकर्मी स्व. रामेश्वर पांडे (वनरक्षक, 1993), स्व. हरिबंदु (वनपाल,1993), स्व. जगदीशचंद्र मरकाम (वनरक्षक, 2010), स्व. व्ही.पी. शास्त्री (वनपाल, 2014), स्व. अंगलपल्ली पांडू (वनपाल, 2014) तथा स्व. रथराम पटेल (वनक्षेत्रपाल, 2020) को स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में शहीदों की स्मृति को जीवित रखने और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को आगे बढ़ाने के प्रतीक के रूप में एक पेड़ शहीदों के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में नागरिकों से अपील की गई कि वे भी पेड़-पौधे लगाकर और उनकी देखभाल कर शहीदों के सपनों को साकार करने में सहभागी बनें।
इस अवसर पर उप वनमंडलाधिकारी गीदम व्ही.एन. नाग, समस्त परिक्षेत्र अधिकारी, वन कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष राजेश कर्मा एवं विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।