जगदलपुर। वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश का अक्सीजोन के रूप में जाना जाता है। यहाँ प्रकृति ने बहुत ही अधिक वनों की मात्रा का आशीर्वाद दिया है। वनों से आच्छादित इस बस्तर क्षेत्र में जन्म लेने का अवसर मिला, क्षेत्र के वनों को हमारे पूर्वजों ने सांस्कृतिक, प्राकृतिक धरोहर के रूप संरक्षित किया है। वन मंत्री आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जामावाडा में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि वन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में लगभग तीन करोड़ 75 लाख पौधे-पेड़ एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत लगाए है।
रजत जयंती वर्ष में आयोजित पर जिला स्तरीय वन महोत्सव में विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, नगर निगम सभापति खेम सिंह देवांगन, सीसीएफ आर दुग्गा, स्टायलो मंडावी, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, शमा फारूखी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि ने स्कूल परिसर में एक पेड़ माँ के नाम पर वृक्षारोपण किया।