दंतेवाड़ा

प्रधानमंत्री ने पीएम किसान योजना की राशि किसानों को वर्चुअल रूप से दिया

दंतेवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से देश के किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त की राशि का ऑनलाइन राशि अतंरण किया। इस योजना के अंतर्गत देशभर के किसानों के बैंक खातों में सीधे सम्मान राशि ट्रांसफर की गई।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता के लिए निरंतर कार्य कर रही है और यह योजना उन्हीं प्रयासों का एक अहम हिस्सा है।

इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र गीदम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के कुल 17,112 किसानों के खातों में 3.64 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक चैतराम अटामी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग डिजिटल होता जा रहा है, ऐसे में सभी किसानों के लिए बैंक खाता खोलना बेहद जरूरी है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों के लिए छह हजार रुपये की राशि भी बहुत उपयोगी होती है, बशर्ते इसका सही उपयोग खेतों में किया जाए।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पीएम किसान योजना की सहायता से उन्होंने अपनी खेती में उल्लेखनीय सुधार लाया हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता मंड़ावी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश कौशल, कृषि विभाग के उप संचालक सूरज पंसारी, सहायक संचालक धीरज बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *