दंतेवाड़ा। कौशल विकास एवीएन उद्यमिता मंत्रालय विभाग भारत सरकार द्वारा 14 जुलाई से 31 जुलाई तक कौशल युवा दिवस चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सियानार सब सेंटर में पंचायत प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम स्वच्छता प्रतिज्ञा के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम जैसे महिलाओं द्वारा अपने कौशल का प्रदर्शन किया अलग-अलग प्रकार के डिजाइन के फ्रॉक निर्माण, दुल्हन सजाओ, रंगोली, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान जन शिक्षण संस्थान की निदेशक श्रीमती कामिनी पटनायक, कुमारी तुलावती नाग रवींद्र भूपेंडी, सियाना पंचायत की सरपंच श्रीमती शर्मिला भास्कर, प्रशिक्षक श्रीमती कांति गोटामें, श्रीमती गोदावरी देहरी, यशवन्त पटेल, प्रशिक्षक श्रीमती रानी राठौड़ ने कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान दिया।