दंतेवाड़ा। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण एवं परिवार नियोजन के महत्व को लेकर विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना कर किया गया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से आमजन में जागरूकता बढ़ेगी और स्वस्थ समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा सकेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि 11 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान जिलेभर में विभिन्न माध्यमों से जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसमें बैनर, पोस्टर, ऑडियो संदेशों और प्रचार रथों के जरिए जानकारी दी जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत अस्थाई परिवार नियोजन साधनों जैसे कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन, निरोध एवं छाया टैबलेट का वितरण किया जाएगा। यह साधन दंपत्तियों को बच्चों के जन्म में उचित अंतर रखने में मदद करेंगे। साथ ही, जो हितग्राही अपनी इच्छा से स्थायी साधन (नसबंदी) को अपनाना चाहते हैं, उन्हें भी समुचित सुविधा और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी, कर्मचारी तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद थे।