दंतेवाड़ा

माँ दंतेश्वरी के पावन प्रांगण में 125 जोड़े बंधे दांपत्य जीवन में

दंतेवाड़ा। माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर के मेंढका डोबरा मैदान में आज एक पावन और भावनात्मक अवसर का साक्षी बना, जहाँ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 125 नवविवाहित जोड़ों ने विधिवत रूप से विवाह बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की।

इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि माँ दंतेश्वरी के पवित्र प्रांगण में आज इन नवदंपत्तियों ने अपने जीवन की एक नई यात्रा प्रारंभ की है। विवाह, मानव जीवन की तीन प्रमुख कडि़यों में से एक है और शासन इसकी गरिमा बनाए रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सशक्त बना रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन के हर चरण को ध्यान में रखकर योजनाएं चलाई जा रही हैं। यह नवदंपत्तियों के जीवन का सबसे सुखद क्षण है, और हमें गर्व है कि हम उनकी खुशियों के साक्षी बन रहे हैं।

विधायक चैतराम अटामी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विवाह दो आत्माओं का नहीं, बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होता है। उन्होंने कहा कि जीवन के इस नए अध्याय में आप दोनों हमेशा मुस्कुराते रहें, एक-दूसरे का सम्मान करें और हर परिस्थिति में एक दूसरे का साथ निभाएं।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर सहित अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एसडीएम मूलचंद चोपडा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *