दंतेवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कारली स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रांगण में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत स्कूली बच्चों और उनकी माताओं ने मिलकर आम, जामुन, नारियल, नींबू जैसे विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया।
इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि प्रत्येक पौधे के समक्ष लगे तख्तियों में बच्चों के नाम के साथ-साथ उनकी मांओं के नाम भी अंकित किए गए थे।
विधायक चैतराम अटामी ने बच्चों को कहा कि पौधे लगाना सिर्फ एक शुरुआत है। असली जिम्मेदारी उसकी देखभाल करना है। जैसे हम अपने किसी साथी या दोस्त की चिंता करते हैं, वैसे ही इन पौधों का भी ख्याल रखना चाहिए। यह कार्य सिर्फ एक दिन का नहीं, बल्कि हर दिन का है।
कलेक्टर कुणाल दुदावत का बच्चों के नाम प्रेरणादायक संदेश कहा कि जिस तरह आपकी माँ हर दिन आपकी देखभाल करती हैं, उसी तरह अब यह पौधा आपकी जिम्मेदारी है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ सिर्फ एक प्रतीक नहीं, एक भावना है। जब भी आप स्कूल आएं, सबसे पहले अपने लगाए गए पौधे को देखिए, उसे पानी दीजिए। यह पेड़ अब आपका है, आपके नाम से, आपकी माँ के नाम से। इसके साथ ही न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि बच्चों में जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और प्रकृति से जुड़ाव की भावना भी विकसित करती है।

इस दौरान कक्षा सातवीं की दो बच्चियां इन्दु और विद्या ने भी अपनी माताओं के साथ पौधे लगाया और उनका कहना था कि वे हर दिन स्कूल आने के पश्चात अपने पौधे को विशेष रूप से ध्यान रखेंगी। क्योंकि पौधे को मैंने अपने मां के साथ लगाया है और जिस प्रकार मां हमारी देखभाल करती है उसी प्रकार हम भी इस पौधे का देखरेख करेंगी।