दंतेवाड़ा। गीदम विकासखंड के ग्राम पंचायत झोडि़याबाड़म में आज एक ऐतिहासिक पहल के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 38 आत्मसमर्पित, नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए पक्के मकानों का भूमिपूजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि पंचायत झोडि़याबाड़म अन्तर्गत ग्यारह हेक्टेयर की भूमि में आत्म समर्पित नक्सली एवं नक्सली पीड़ित परिवारों के लिए मूलभूत सुविधा युक्त मॉडल स्वरूप में आवासीय पक्के मकान बनाए जाएगें। क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी द्वारा विधि विधान से भूमि की पूजा कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि यह हम सबके लिए खुशी का अवसर है कि बांगापाल और कारली ग्रामों के आत्म समर्पित नक्सली एवं नक्सली पीड़ित परिवारों के 38 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पक्के मकान मिल रहे हैं। यह न सिर्फ एक घर है, बल्कि उनके जीवन में स्थायित्व और सुरक्षा का प्रतीक भी है। जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह सपना है कि हर गरीब को उसका पक्का घर मिले। यह उनके जीवन में स्थिरता, सम्मान और सुरक्षा की भावना को और मजबूत करेंगे।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आत्मसमर्पित नक्सल पीड़ित परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि जिस दिन कोई व्यक्ति आत्मसमर्पण करता है, उसी दिन से उसे शासन की समस्त योजनाओं का लाभ देने की व्यवस्था की जा रही है। इन 38 पक्के मकानों को ग्राम झोडि़याबाड़म में एक मॉडल क्लस्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, जनपद पंचायत सीईओ बलराम ध्रुव एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।