दंतेवाड़ा

माओवाद पीड़ित परिवार के 18 सदस्यों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

दंतेवाड़ा । अपने परिजनों को खोना किसी भी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति होती है। इन कठिन परिस्थितियों में शासन प्रशासन की त्वरित संवेदनशीलता के बड़े मायने होते है और अनुकंपा नियुक्ति ऐसे परिवार के लिए एक बड़ा मानसिक और आर्थिक सम्बल साबित होता है। इसी प्रशासनिक संवेदनशील प्रयास के जरिये आज स्थानीय लाइवलीहुड कॉलेज में क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी द्वारा माओवाद पीडि़त परिवार के पात्र 18 एवं दिवंगत शासकीय सेवकों के 10 परिजनों को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति किया गया।

उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के कमिश्नर श्याम धावड़े एवं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार अनुकंपा नियुक्ति के तहत इन परिवारों में कु नीतु सोरी, (ग्राम पंचायत सचिव स्व. अशोक शोरी पिता हडमा राम 45 वर्ष सा. बड़े तुमनार (मोकपाल) थाना गीदन), रूपेश कुमार मण्डावी, ( स्व. लखमा राम मंडावी पिता हिडमा राम) भाग्यश्री नायडू, (स्व. गणेश राजू नायडू पिता सुब्बा राजू) दुला मण्डवी, (स्व.श्री पोदिया मण्डावी पिता स्व. भदरू मण्डावी) श्रीमती नंदनी मण्डावी, (स्व विजय कुमार मंडावी पिता नंदा मण्डावी उम्र-25 वर्ष, ग्राम- चोलनार सरपंचपारा थाना-किरन्दुल तहसील-बडेबचेली) श्रीमती रत्ना कुडि़याम,(स्व धर्मेन्द्र कुडि़याम पिता स्व. गंगू कुडि़याम) हर्ष सिंह चौहान (स्व. सूर्य प्रकाश सिंह चौहान पिता स्व. रामकुमार सिंह निवासी गाम नकुलनार तहसील-कुंआकोण्डा) विनोद कुमार कुजाम, (स्व. जोगा राम कुंजाम पिता पाण्डू निवासी ग्राम हिरोली सरपंचपारा) विनोद,(स्व. सुकमन कडियम पिता स्व. पोया निवात्ती मुण्डेर स्कुलपारा) रवि कुमार मरकाम,(स्व. कोपाराम पिता आयतु निवासी कुण्डेनार पटेलपारा गीदम) पाण्डे बाई, (स्व. जोगा पिता हुगाराम निवासी भासी मासापारा) श्री कुमार, (स्व. मुन्ना मडकामी पिता सुदरू निवासी कंशापुर तह. दतेवाड़ा) सजना मण्डावी,(स्व. लक्ष्मण मण्डावी पिता हांदा मण्डावी निवासी डुयालीकरका तह. कटेकल्याण) अनिल कुमार मरकाम,(स्व. मिठ्ठू मरकाम पिता रामा मरकाम निवासी मढकामी रास तह. बडेबचेली) सुकमती मरकाम,(स्व. हडमा राम मरकाम पिता बुधरा निवासी अरखे थाना अरनपुर तह० बडेबचेली) गजेन्द्र,(स्व. सामलू मोडियाम पिता छन्नु ग्राम भैरमगड जिला बीजापुर) कोसी मंडावी, (स्व. हिंगा मण्डावी पिता सुईका मण्डावी ग्राम फुलपाड डोमारपारा तह कुआकोण्डा) रीता सोड़ी, (भाजपा नेता छन्नू उर्फ सोनू राम सोढ़ी पिता हडमा राम सोढ़ी निवासी किरदुल) तथा शासकीय सेवकों के परिवारों के आश्रित सदस्यों को शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति के तहत जिला कार्यालय दन्तेवाड़ा राजस्व विभाग श्रीमती सरना नेताम सहायक ग्रेड-3, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चाहत कुमार सहायक ग्रेड-3, श्रीमती अनिशा खूटे सहायक ग्रेड-03 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग दन्तेवाड़ा, सहायक आयुक्त आदिवासी वि. विभाग दन्तेवाड़ा, से श्रीमती बिन्दु बकड़ा भृत्य, श्रीमती सरस्वती कुंजाम, जिला शिक्षा अधिकारी दन्तेवाड़ा से श्रीमती रेशम टोप्पो भृत्य, कु. विजय लक्ष्मी कोड़ोपी भृत्य, श्रीमती इन्द्राणी साहू भृत्य, श्रीमति जयन्ती बाई भृत्य, श्री रविन्द्र कोर्राम भृत्य को नियुक्ति पत्र प्रदाय किया गया ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि चैतराम अटामी ने 18 नक्सल पीडि़त परिवार तथा 11 अनुकंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा एक संवेदनशील पहल की गई है और राज्य सरकार की योजनाओं में अनुकंपा नियुक्ति पहली प्राथमिकता में है। शासन प्रशासन पीडि़त परिवारों के साथ सदैव उनके सुख दुख में साथ रहेगा, इसके साथ ही उन्होनें परिजनों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू सहित जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष सुराना, संतोष गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *