दंतेवाड़ा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के द्वारा समय सीमा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की भी समीक्षा की गई थी। जिसमें इस योजनान्तर्गत जिले में कुल 3921 प्रगतिरत आवासों को 15 जून तक पूर्ण करने के संबंध में सर्व संबंधित को निर्देशित किया गया था।
इस क्रम में जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन के द्वारा जनपद पंचायत दंतेवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत गंजेनार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों का निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी से कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त भवन निर्माण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और सभी निर्धारित मापदंडों के साथ इस निर्माण कार्य को पूर्ण करें इसके अलावा ज्ञात हो कि जिले में विगत माह 620 आवास पूर्ण किए गए है।