दंतेवाड़ा

एएम,एनएस इंडिया जिले के युवाओं को शिक्षा और रोज़गार के माध्यम से दे रहे सशक्त भविष्य का आधार

दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज

देश के अग्रणी उद्योग समूह एएम/एनएस इंडिया ने एक बार फिर अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया है। कंपनी ने दंतेवाड़ा जिले में अपने प्रतिष्ठित “दक्ष – डिजिटल स्किलिंग फॉर यूथ” कार्यक्रम के तहत जिले के युवाओं को प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति पत्र वितरण किया। कार्यक्रम आईसेक्ट और नैसकॉम फाउंडेशन के सहयोग से संचालित है, जिसका उद्देश्य युवाओं को डिजिटल युग की मांगों के अनुरूप कौशल प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर एवं रोजगार योग्य बनाना है। समारोह में लगभग 160 युवा शामिल हुए, जिनमें से 126 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र और 30 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि जयंत नाहटा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दंतेवाड़ा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि कौशल विकास ही दीर्घकालिक सफलता की कुंजी है। एएम/एनएस इंडिया जैसे संस्थान युवाओं के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रहे हैं।

एएम/एनएस इंडिया का “दक्ष” कार्यक्रम केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को रोजगार, स्वावलंबन और आत्मविश्वास की दिशा में एक ठोस मंच प्रदान कर रहा है। कंपनी की यह पहल दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन, आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान का मजबूत माध्यम बन रही है। एएम/एनएस इंडिया ने अपने कार्यों से यह सिद्ध किया है कि भारत का औद्योगिक विकास तभी सार्थक है जब उसका लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुँचे। कंपनी का ध्यान सिर्फ उत्पादन पर नहीं, बल्कि कौशल विकास, शिक्षा और स्थानीय युवाओं को रोज़गार दिलाने पर केंद्रित है। यह पहल इस बात का प्रमाण है कि एएम/एनएस इंडिया न केवल देश की आर्थिक प्रगति का सहभागी है, बल्कि समाज के साथ मिलकर परिवर्तन लाने वाला एक संवेदनशील और उत्तरदायी संगठन भी है। एएम/एनएस इंडिया का विश्वास है कि वास्तविक प्रगति तभी संभव है जब हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का समान अवसर मिले। यही सोच उसे एक सच्चे समाज केंद्रित उद्योग के रूप में अलग पहचान देती है।
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी, समाजसेवी और उद्योग जगत से जुड़े गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एएम/एनएस इंडिया की ओर से के.टी. राव (जे.जी.एम., किरंदुल), विनय (डीजीएम) और सीएसआर टीम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *