दंतेवाड़ा

बारिश से प्रभावित लोगों को आर्सेलर निप्पोन स्टील इंडिया ने दैनिक जरूरत समान देकर दी राहत

दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज

लगातार हुई भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति से दंतेवाड़ा जिले के कई गाँव प्रभावित हुए हैं। कई स्थानों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है, और ग्रामीणों को आवासीय व दैनिक जीवन की गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में आर्सेलर निप्पोन स्टील इंडिया ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया है।

विधायक चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, कलेक्टर कुणाल दुदावत, सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, तहसीलदार गोवर्धन साहू, एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन, जीएम आर्सेलर निप्पोन स्टील इंडिया आई.वी.वी.एस. प्रसाद तथा सीएसआर टीम के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में राहत सामग्री प्रशासन को सौंपी गई। इस दौरान सैकड़ों प्रभावित परिवारों तक किट पहुँचाई गईं। जिला प्रशासन के समन्वय से दंतेवाड़ा शहर व आसपास के वार्डों में जरूरतमंद परिवारों को राहत किटें वितरित की गईं। इस मौके पर जीएम आर्सेलर निप्पोन स्टील इंडिया स्वयं उपस्थित रहे और जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर वितरण कार्य की निगरानी की।

आर्सेलर निप्पोन स्टील इंडिया द्वारा इन दो दिनों में जिला प्रशासन को कुल 2000 राहत किट सौंपे जा चुके हैं। इन किटों में प्रभावित परिवारों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए कंबल, गाउन, निकर और टी-शर्ट जैसी उपयोगी सामग्री शामिल है। यह सहायता विशेषकर बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए राहत का बड़ा साधन साबित हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने राहत सामग्री मिलने पर प्रशासन और कंपनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से उत्पन्न कठिनाई के बीच यह सहयोग उनके लिए बड़ी मदद और उम्मीद लेकर आया है। आर्सेलर निप्पोन स्टील इंडिया लंबे समय से सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आपदा के समय प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित समुदायों की मदद करता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *